Sunday 29 April 2012

वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य


वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य 

मित्रों ,
सादर नमस्कार । 
वेब मीडिया और हिन्दी का अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य इस विषय पर एक पुस्तक निकालने की योजना पर काम कर रहा हूँ । आप सभी अपने आलेख इस पुस्तक के लिए भेज सकते हैं । आप का आलेख संपादन मंडल द्वारा स्वीकृत किये जाने के बाद आप को तुरंत इसकी सूचना दी जाएगी । इस पुस्तक में अपने आलेख सम्मिलित कराने के लिए आप को किसी तरह शुल्क नहीं देना होगा । पुस्तक ISBN नंबर के साथ छपेगी । पुस्तक छपने के बाद उसकी एक प्रति आप को मुफ्त में उपलब्ध करायी जाएगी । 
पुस्तक के लिए आलेख भेजने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है । 
आप जिन उप विषयों पे आलेख लिखें, वो इस प्रकार हों 
मीडिया का बदलता स्वरूप और इन्टरनेट 
व्यक्तिगत पत्रकारिता और वेब मीडिया 
वेब मीडिया और हिंदी
हिंदी के विकास में वेब मीडिया का योगदान 
भारत में इन्टरनेट का विकास 
वेब मीडिया और शोसल नेटवरकिंग साइट्स 
लोकतंत्र और वेब मीडिया 
वेब मीडिया और प्रवासी भारतीय 
हिंदी ब्लागिंग स्थिति और संभावनाएं 
इंटरनेट जगत में हिंदी की वर्तमान स्थिति 
हिंदी भाषा के विकाश से जुड़ी तकनीक और संभावनाएं 
इन्टरनेट और हिंदी ; प्रौद्योगिकी सापेक्ष विकास यात्रा 
व्यक्तिगत पत्रकारिता और ब्लागिंग 
हिंदी ब्लागिंग पर हो रहे शोध कार्य 
हिंदी की वेब पत्रकारिता 
हिंदी की ई पत्रिकाएँ 
हिंदी के अध्ययन-अध्यापन में इंटरनेट की भूमिका 
हिंदी भाषा से जुड़े महत्वपूर्ण साफ्टव्येर 
हिंदी टंकण से जुड़े साफ्टव्येर और संभावनाएं 
वेब मीडिया , सामाजिक सरोकार और व्यवसाय 
शोसल नेटवरकिंग का इतिहास 
वेब मीडिया और अभिव्यक्ति के खतरे 
वेब मीडिया बनाम सरकारी नियंत्रण की पहल 
वेब मीडिया ; स्व्तंत्रता बनाम स्वछंदता 
इन्टरनेट और कापी राइट 
वेब मीडिया और हिंदी साहित्य 
वेब मीडिया पर उपलब्ध हिंदी की पुस्तकें 
हिंदी वेब मीडिया और रोजगार 
भारत में इन्टरनेट की दशा और दिशा
हिंदी को विश्व भाषा बनाने में तकनीक और इन्टरनेट का योगदान 
बदलती भारती शिक्षा पद्धति में इन्टरनेट की भूमिका 
लोकतंत्र , वेब मीडिया और आम आदमी 
सामाजिक न्याय दिलाने में वेब मीडिया का योगदान 
भारतीय युवा पीढ़ी और इन्टरनेट 

आप अपने आलेख भेज सहयोग करे । आप के सुझाओ का भी स्वागत है । 
आलेख यूनिकोड में भेजें । 
डॉ मनीष कुमार मिश्रा 
अध्यक्ष - हिंदी विभाग 
के . एम . अग्रवाल महाविद्यालय 421301 
गांधारी विलेज, पडघा रोड , कल्याण - पश्चिम 
महाराष्ट्र 9324790726,
manishmuntazir@gmail.com


तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय मैं राष्ट्रिय संगोष्ठी

                         तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय मैं राष्ट्रिय संगोष्ठी 


सभी मित्रों को सादर नमस्कार। मित्रों, तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय, तिरुवारूर में दि. 27-28 जुलाई को 'दक्षिण भारत में हिन्दी' विषय पर दो-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। दि. 26 जुलाई, 2012 को प्रस्तावित एवं आगमनशील 'हिन्दी क्लब' के उद्घाटन कार्यक्रम की योजना बन रही है और अगले दिन से दो-दिवसीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला। हिन्दी क्लब जैसा प्रयोग, विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वतः नवीन प्रयोग होने जा रहा है। संगोष्ठी के अवसर पर कोई नाटक मंचित हो, यह भी उम्मीद है... तैयारियाँ चल रही हैं.. आप मित्रों के सुझाव आमंत्रित हैं।

इच्छुक मित्र इस विषय की विस्तृत रूपरेखा निम्नतः साझा की हुई तस्वीर में देख सकते हैं और यदि चाहें तो संबंधित किसी विषय पर अपना पर्चा प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं या सुझाव ही दे सकते हैं। कोशिश की गई है कि कोई पक्ष न छूटने पाए, बावजूद इसके यदि कुछ अछूता रह गया हो तो कृपया अवश्य मार्गदर्शन करें - साझा करें।

साभार धन्यवाद।


इच्छुक मित्र इस विषय की विस्तृत रूपरेखा निम्नतः साझा की हुई तस्वीर में देख सकते हैं और यदि चाहें तो संबंधित किसी विषय पर अपना पर्चा प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं या सुझाव ही दे सकते हैं। कोशिश की गई है कि कोई पक्ष न छूटने पाए, बावजूद इसके यदि कुछ अछूता रह गया हो तो कृपया अवश्य मार्गदर्शन करें - साझा करें।
साभार धन्यवाद।


इच्छुक मित्र इस विषय की विस्तृत रूपरेखा निम्नतः साझा की हुई तस्वीर में देख सकते हैं और यदि चाहें तो संबंधित किसी विषय पर अपना पर्चा प्रकाशनार्थ भेज सकते हैं या सुझाव ही दे सकते हैं। कोशिश की गई है कि कोई पक्ष न छूटने पाए, बावजूद इसके यदि कुछ अछूता रह गया हो तो कृपया अवश्य मार्गदर्शन करें - साझा करें।साभार धन्यवाद।
Two-Day National Seminar and Workshop on 'Dakshin Bharat mein Hindi' to be held during 27-28 July, 2012 at Central University of Tamil Nadu, Thiruvarur-610 004