Friday 3 October 2014

यु. जी. सी. ने बृहद शोध परियोजना में जिन शोध प्रकल्प को स्वीकृत किया हैं उनकी की नामावली SELECTED M.R.P. IN HINDI

http://www.ugc.ac.in/ugc_notices.aspx

यु. जी. सी. ने  बृहद शोध परियोजना में जिन शोध  प्रकल्प को स्वीकृत  किया हैं  उनकी की नामावली 
 SELECTED M.R.P. IN HINDI 

Thursday 2 October 2014

अंतर्राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन 18,19 अक्तुबर 2014

अंतर्राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन 18,19 अक्तुबर 2014

अंतर्राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन
18,19 अक्तुबर 2014
----------------------------------------------------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रो,
ट्रस्ट के सम्मानित महा संरक्षक डा. राकेश चन्द्र रस्तोगी जी ,सी.एम. डी खटीमा फाइवर्स के आदेश पर "अंतर्राष्ट्रीय बाल साहित्य-कार सम्मेलन अब एक दिवसीय के स्थान पर दो दिवसीय कर दिया गया है |कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा -
----------------------------------------------------------------------------------------------------
दिनांक 18 अक्तुबर 2014 - शनिवार 
जलपान- प्रात: 10.00 से 11.00 बजे 
उदघाटन समारोह- दोप 12 .00 से 01.30 बजे 
भोजन दोप 01.35 से 02.10 बजे 
नेपाली बाल साहित्य सत्र अप. 02.15 से 03.45 बजे 
सूक्ष्म जलपान अप. 03.45 से 04.00 बजे 
बांग्लादेश बालसाहित्य सत्र अप. 04.15 से 05.45 बजे 
अंतर्राष्ट्रीय बा.सा.कवि सम्मेलन सायं 06.00 से 09.30 बजे 
रात्रि भोज रात्रि 09.45 बजे 
----------------------------------------------------------------------------------------------------
दिनांक 19 अक्तुबर 2014 रविवार 
जलपान प्रात: 08.30 से 09.00 बजे 
विशेष सत्र-
भारतीय नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली प्रात: 09.30 से 11.30 बजे 
अं.बा.सा.पत्रिका सम्पादक परिचर्चा प्रात: 11.35 से 01.30 बजे 
भोजन दोप 01.35 से 02.10 बजे 
समापन एवं सम्मान समारोह अप 02.30 से 05.35 बजे 
राष्ट्रगान अप 05.40 बजे 
----------------------------------------------------------------------------------------------------
(डा.राज सक्सेना)
सी.ई.ओ.
बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध संस्थान खटीमा
सम्पर्क-हनुमानमन्दिर,खटीमा-262308 उत्तराखण्ड 
दूरसम्पर्क- 9410718777,7579289888                                                                                                  
email- baalkalyaan@gmail.com raajsaksena@gmail.com
निकट भविष्य में कैरियर अवसरों के लिए हिंदी का अत्यधिक महत्व होगा। 
कृपया देखें: hwww.rakamimission.org
----------------------------------------------------------------------------------------------------

Tuesday 30 September 2014

यशवंत महाविद्यालय, नांदेड में ‘’स्त्री लेखन : सृजन के विविध आयाम’’ इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

यशवंत महाविद्यालयनांदेड में ‘’स्त्री लेखन : सृजन के विविध आयाम’’ इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 

सप्रेम नमस्कार,
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली एवं हिंदी विभाग यशवंत महाविद्यालय, नांदेड के संयुक्त तत्वावधान में ‘’स्त्री लेखन : सृजन के विविध आयाम’’ इस विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है | तिथि समयानुकूल सूचित की जायेगी |
संगोष्ठी में निम्नलिखित विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा-
१] स्त्री लेखन, स्त्री विमर्श, 
२] हिंदी कथा साहित्य में स्त्री संवेदना 
३] हिंदी कविता में स्त्री संवेदना 
४] स्त्री साहित्य में दलित तथा आदिवासी स्त्री संवेदना
५] हिंदी कत्थेत्तर गद्य में स्त्री संवेदना 
कृपया आपके आलेख संगणक द्वारा टंकित हो आलेख ए फोर साइज पेपर पर कृतिदेव फोंट साईज १४ में हो एवं सीडी के साथ हार्ड कॉपी भेजने का कष्ट करें | संगोष्ठी की तिथि निश्चित होते ही आपको अलग से पत्र द्वारा सूचित किया जाएगा | शोध आलेख की शब्द सीमा १५०० से २००० शब्द तक हो | शोध-आलेख का चयन विषयतज्ञ द्वारा किया जायेगा | 
हमे आशा ही नहीं विश्वास है कि आप अपने आलेख ईस मेल पते पर भेजने की कृपा करें –vijaysinghthakur51@gmail.com / hindivibhagymn@gmail.com | चयनित आलेखों को पुस्तक के रूप में ISBN नंबर के साथ प्रकाशित करने की विभाग की योजना है | स्नेह एवं सहयोग की अभिलाषा में ....
सधन्यवाद !
भवदीय

संयोजक 
डॉ.विजयसिंह ठाकुर 
हिंदी विभागाध्यक्ष,
यशवंत कॉलेज,नांदेड 
०९७३०१९२८८२

Saturday 27 September 2014

हिंदी में विज्ञान लेखन एवं विज्ञानं पत्रकारिता पर राष्ट्रिय संगोष्ठी 30 -31 अक्टूबर 2014 को इन्दौर

    हिंदी में विज्ञान लेखन एवं विज्ञानं पत्रकारिता  पर राष्ट्रिय संगोष्ठी 30 -31 अक्टूबर 2014  को इन्दौर 


हिंदी में विज्ञान लेखन एवं विज्ञानं पत्रकारिता :  

16,17 और 18 अक्टूबर 2014 को भिलाई नगर छत्तिस ग़ड में राष्ट्रिय शोध संगोष्ठी

16,17 और 18 अक्टूबर 2014 को भिलाई नगर  छत्तिस ग़ड में  हिंदी की लोक भाषाओं का स्वरुप एवं विकास का परिदृश्य  पर राष्ट्रिय शोध संगोष्ठी का आयोजन 



08, 09 और 10 नवम्बर 2014 को शहडोल मध्य प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

08, 09 और 10 नवम्बर 2014 को शहडोल मध्य प्रदेश में 

अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन 



कर्णाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ में ३०- ३१ अक्टूबर २०१४ को द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

कर्णाटक विश्वविद्यालय धारवाड़ में ३०- ३१ अक्टूबर २०१४ को  द्विदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 


हिमाचल प्रदेश के कुलु में भारतीय सिनेमा और हिंदी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन

हिमाचल प्रदेश के कुलु में भारतीय सिनेमा और हिंदी पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन 


Thursday 17 July 2014

उर्दू - हिंदी के ग़ज़लों पर राज्य स्तरीय सेमिनार 23 अगस्त २०१४ को


उर्दू - हिंदी के ग़ज़लों पर राज्य स्तरीय सेमिनार 23  अगस्त २०१४ को  

द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन-(थाईलैंड) 20 सितंबर से 26 सितंबर, 2014


द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन-(थाईलैंड) 20 सितंबर से 26 सितंबर, 2014

1.धूमिल काव्य पुरस्कार
2.बाबू गुलाबराय निबंध पुरस्कार
3.प्रेमचंद कथा पुरस्कार
4.श्रीलाल शुक्ल व्यंग्य पुरस्कार
5.रामेश्वर शर्मा आलोचना पुरस्कार
6.भारत भास्कर पुरस्कार के लिए प्रविष्टि आमंत्रित है...


वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान, नागपुर, महाराष्ट्र द्वारा देश-विदेश में हिंदी और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिवर्ष एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन भारत से बाहर किसी देश में किया जाता है । इस कड़ी में श्रीलंका के बाद द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन थाईलैंड में होना तय हुआ है । तिथि होगी आगामी 20से 26 सितंबर 2014 । 
सम्मेलन में आयोजित निर्धारित विषय "समय, समाज और साहित्य" पर प्रतिभागी अपना विशेष लिखित आलेख का पाठ कर सकेंगे । इस सम्मलेन में हिंदी, भाषा, साहित्य, कला, संगीत के अध्यापक, शोधार्थी, लेखक, पत्रकार एवं हिंदी प्रचारक भाग ले रहे हैं । सम्मेलन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य भाषायी समरसता, सहित सांस्कृतिक पर्यटन हेतु सामुदायिक प्रयासों को एक मंच प्रदान करना भी है ।
द्वितीय सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का केंद्रीय विषय होगा - "समय, समाज और साहित्य"। इसी सम्मेलन में वर्ष 2014 में दिये जाने वाले 6 पुरस्कार (धूमिल काव्य पुरस्कार, बाबू गुलाबराय निबंध पुरस्कार, प्रेमचंद कथा-साहित्य पुरस्कार, श्रीलाल शुक्ल व्यंग्य पुरस्कार, रामेश्वर शर्मा आलोचना पुरस्कार) एवं निराला रचना सम्मान प्रदान किया जायेगा । इसके लिए प्रतिभागी रचनाकार अपनी प्रविष्टि के रूप में संबंधित साहित्यिक विधा की प्रकाशित पुस्तकें, 2 प्रतियों में भेज सकते हैं ।
नियमावली : 
1.उपर्युक्त सभी पुरस्कारों हेतु इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी सबंधित विधा में प्रकाशित किताब की दो-दो प्रतियाँ "भारत भास्कर", अनंत विहार कालोनी दलदल सिवनी मार्ग, मोवा- रायपुर, छत्तीसगढ़-492007, मो. 09301031000 के पते पर 30 अगस्त, 2014 तक कोरियर द्वारा भेजना अनिवार्य होगा । प्रविष्टि हेतु भेजी जानेवाली कृति का प्रकाशन वर्ष (2012-2014) के भीतर होना चाहिए।
2. प्रत्येक सम्मान में अंतिम रूप से चयनित रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जायेंगे ।
3. केवल उन प्रविष्टियों पर विचार किया जायेगा जिस रचनाकार की उम्र 1 जनवरी, 2014 को 40 वर्ष से अधिक हो ।
4. प्रविष्टि में रचनाकार का संक्षिप्त बायोडेटा व फोटो भेजना अनिवार्य है।
5. पुरस्कार हेतु अंतिम रूप से रचनाकार का चयन एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा।
6. यह सम्मान द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन. थाईलैंड(बैंकाक) के मुख्य समारोह (20से26सितंबर 2014) में प्रदान किया जायेगा। 
7. आयोजन में प्रतिभागिता हेतु पासपोर्ट की एक स्वच्छ प्रति (vhssworld@gmail.com) में मेल करें साथ ही नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में संगोष्ठी खर्च की राशि 10 अगस्त 2014 तक जमा करना अनिवार्य है । प्रतिभागियों को वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान की ओर से मानपत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए जाएंगे ।
8. संगोष्ठी का खर्च 35200/- एक्सिस बेंक की रायपुर शाखा A/C No. 910020003537477(bharat bhaskar) IFSC Code UTIB0000139 में जमा किया जाना अनिवार्य है जिसमें 1200 THB वीजा का शुल्क शामिल है ...तथा यह यात्रा कोलकता-थाईलैंड-कोलकाता है । कोलकाता तक आने-जाने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी ।

संपर्क
संदीप तिवारी "राज"
संयोजक
वैश्विक हिंदी साहित्य संस्थान
नागपुर/रायपुर
मो.- 07771999971

 — Sandeep Tiwari Raj 

Saturday 12 July 2014


वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014,मुंबई

देश-विदेश में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार को बढ़ाने के लिए दिनांक -10 सितंबर, 2014 को मुंबई में एक दिवसीय ‘वैश्विक हिंदी सम्मेलन-2014’ का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा स्थापित " हिंदुस्तानी प्रचार सभा " तथा "सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया" के साथ मिलकर किया जा रहा है।
सम्मेलन का विषय
हिंदी : मंथन – 2014
चर्चा के प्रमुख बिंदु-
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रयोग एवं प्रसार के लिए भाषा-प्रौद्योगिकी का विकास, प्रसार एवं शिक्षण - प्रशिक्षण।
उपभोक्ता वस्तुओं पर, नागरिक सुविधाओं व वैबसाईट व ऑन लाईन सुविधाओं में
हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
हिंदी व भारतीय भाषाओं में शिक्षण ।
सिनेमा. टी.वी. विज्ञापन आदि में हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोग ।
वैश्विक स्तर पर हिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं का प्रयोगव प्रसार ।
सम्मेलन हेतु नामांकन-
वैश्विक हिंदी सम्मेसन- 2014 में सहभागिता के लिए संलग्न नामांकन प्रपत्र (तस्वीर) फोटो सहित vaishwikhindisammelan@gmail.com पर कृपया ई–मेल करें और डाक द्वारा भेजें । प्रपत्र प्राप्त होने पर शीघ्र ही नामांकन स्वीकृति ई–मेल द्वारा भेज दी जाएगी ताकि बाहर से आनेवाले प्रतिनिधि सम्मेलन में आने संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कर सकें। जिन प्रतिनिधियों को डाक द्वारा पत्र की आवश्यकता है वे कृपया इस संबंध में पूर्ण विवरण ई मेल द्वारा भेजें।
सम्मेलन पत्रिका-
नामांकन पत्र में दिए गए हिंदी व भारतीय भाषाओं के प्रयोग व प्रसार संबंधी संक्षिप्त सुझावों व विचारों को प्रतिभागी की तस्वीर सहित प्रकाशित किया जाएगा।
सम्मेलन – शुल्क व अन्य व्यवस्थाएं-
सम्मेलन में सहभागिता पूर्णत: नि:शुल्क है। सम्मेलन में आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था प्रतिभागी को स्वयं करनी होगी । अनुरोध करने पर सम्मेलन के व्यवस्था समन्वयक प्रतिभागियों की मदद करने का प्रयास करेंगे। जिन नगरों, राज्यों अथवा देशों के लिए समन्वयक बनाए गए हैं, वे इस संबंध में उनसे संपर्क कर सकते हैं । इस संबंध में विवरण शीघ्र ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
सम्मेलन का स्थान-
सर सोराबजी पोचखानावाला बैंकर प्रशिक्षण महाविद्यालय सभागार (ऑडिटोरियम)
प्लॉट नं.A-5, नॉर्थ- साउथ रोड नं-1, कूपर अस्पताल के निकट, जुहु विलेपार्ले विकास योजना ( जे.वी.पी.डी स्कीम)
विलेपार्ले पश्चिम, मुंबई (भारत), पिन – 400056
टेलीफोन- 022- 61458005, 022-2607761 व 62
वैश्विक कवि सम्मेलन-
वैश्विक हिंदी सम्मेलन – 2014 संपन्न होने के पश्चात सम्मेलन स्थल पर ही
कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी कवि अपनी रचनाओं का पाठ कर सकेंगे।
सम्मेलन संबंधी अन्य विवरण सूचनाएं ई मेल पर तथा हिंदी सम्मेलन, मुंबई ( गूगल समूह) । hindisammelanmumbai@googlegroups.com पर दी जाएँगी ।

10 सितम्बर 2014 को मुंबई में वैश्विक हिंदी सम्मलेन


Thursday 3 July 2014

Sulaiman Khateeb 22nd Gold Medal Function.and Mazahiya Mushaira.....

Sulaiman Khateeb

SULAIMAN KHATEEB FAMOUS DECCANI POET PART 1

Sulaiman Khateeb Documentary Part 4

Sulaiman Khateeb's Shayar Ki Izzat

Sulaiman khateeb gold medal function Dec 27th 2009.

Sulaiman Khateeb Documentary Part 3

Sulaiman Khateeb Documentary Part 5

SULAIMAN KHATEEB'S AUDIO CD DHANAK KI JHALAK...

Sulaiman Khateeb Documentary Part 1

Sulaiman Khateeb Documentary Part 2

SULAIMAN KHATEEB FAMOUS DECCANI POET PART 2

Sulaiman Khateeb 's Poem Harraj Ka Palang

SULAIMAN KHATEEB'S SAAS BAHU...

Sulaiman Khateeb 22nd Gold Medal Function.and Mazahiya Mushaira.....

Sulaiman Khateeb

Sulaiman Khateeb's Poem"' Chora Chori ''

MOIN BAMBU -mizahiya mushaira zinda dalaan e hyderabad

SYED ALI BEKHUD -mizahiya mushaira zinda dalaan e hyderabad

mizahiya mushaira ( DAKHANI ) in chicago PART 2

PAPAD ADILABADI IN SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA HYDERABAD

SIRAJ NIRMALI IN SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA HYDERABAD

SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA

SHAMSHEER KODANGALI IN SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA HYDERA

PAPAD ADILABADI IN SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA HYDERABAD

SIRAJ NIRMALI IN SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA HYDERABAD

SARWAR DANDA MEMORIAL MUSHAIRA

Hyderabadi Mushaira deccani

Deccani Khamakhan Mushaira comedy -Gai jawani jaane do ab.flv

HUNGAMACOMEDY - DECCANI MUSHAERA

Deccani Khaama khaan Hyderabadi Mushaira comedy part 1.flv

Monday 17 February 2014

साठोत्तरी हिंदी साहित्य के विविध प्रवाह पर राष्ट्रीय संगोष्ठी नांदेड़ में

साठोत्तरी हिंदी साहित्य  के विविध प्रवाह पर १५ मार्च को नांदेड़ में  राष्ट्रीय संगोष्ठी   


Tuesday 4 February 2014