इंडियाना यूनिवर्सिटी में हिन्दी-उर्दू भाषा में लेक्चरर का पद
आजकल हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बाहर विदेशों में भी हिन्दी-उर्दू के महत्त्व का बोध हो रहा है, इसका एक प्रमाण यह है कि बहुत विश्वविद्यालयों में हिन्दी-उर्दू भाषा और साहित्य का अध्ययन हो रहा है, नये प्रोग्राम शुरु हो रहे हैं, नये सेन्टर खोल रहे हैं, नये पद निकल रहे हैं।
अभी ख़बर मिली है की दो जानी-मानी यूनिर्वसिटी में हिन्दी लेक्चरर के पद के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इंडियाना यूनिवर्सिटी में हिन्दी-उर्दू भाषा में लेक्चरर का पद
स्थान : ब्लूमिंगटन, इंडियाना (यू.एस.ए.)
तौर : स्थायी
वेतनमान : आवेदक की शिक्षा और अनुभव पर निर्धारित
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2013
इंडियाना यूनिवर्सिटी अपने ‘धार इंडिया स्टडीज़ प्रोग्राम‘ में हिन्दी-उर्दू के लेक्चरर के पद के लिये आवेदन आमंत्रित करती है। पोसिशन 1 अगस्त 2013 को शुरु होगा।
पद की जिम्मेदारियाँ –
- विदेशी भाषा के तौर पर अंग्रेज़ी-भाषी छात्रों को हिन्दी-उर्दू भाषा सिखाना; प्राथमिक, माध्यमिक, और उच्च स्तर के छात्रों को पढ़ाना
- हर साल 6 कोर्स पढ़ाना, यानी हर समेस्टर 3 कोर्स पढ़ाना
- हिन्दी-उर्दू प्रोग्राम से संबंधित प्रशासकीय काम करना
- हिन्दी-उर्दू के प्रोग्राम के दीर्घकालीन विकास के लिये अन्य प्रोफ़ेसर के साथ काम करना
उम्मीदवार की निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिये –
- हिन्दी-उर्दू व्याकरण और शब्दावली की उच्च स्तर की जानकारी; अंग्रेज़ी भाषा में बोलने और लिखने की पर्याप्त जानकारी
- यूनिवर्सिटी या उच्च शिक्षा के संस्थान के संदर्भ में हिन्दी-उर्दू भाषा सिखाने का अनुभव अच्छा है, लेकिन ज़रूरी नहीं
- एम.ए. या पी.एच.डी. अवश्यक नहीं है, लेकिन जिन आवेदकों ने हिन्दी-उर्दू से संबंधित अध्ययन किया है, उनको ज़्यादा प्रेफ़रेंस दिया जाएगा
आवेदन जमा करने का तरीका –
उम्मीदवारों से निवेदन है कि वे निन्मलिखित समग्री को ई-मेल करें –
- एक आवेदन पत्र, जिस में आप अपने बारे में (यानी शिक्षा, अनुभव, आदि) परिचय दें, और पढ़ाने की अपने प्रणाली के बारे में बताइये
- सी.वी. (रेज़ूमें), जिसमें आप प्रासंगिक शिक्षण और अनुभव के बारे में लिखें
- तीन पत्र (REFERENCE LETTERS), आपके प्रोफ़ेसर, सूपरवाइज़र, विभाग अध्यक्ष आदि की तरफ़ से
- आपके प्रोफ़सर, सूपरवाइज़र या विभाग अध्यक्ष से लिखा आप की टीचींग का रीव्यू
आवेदन की समग्री ई-मेल करें: india@indiana.edu
या डाक से भेजें: Dhar India Studies Program, Attention: Hindi-Urdu Search Committee, 825 E. 8th Street, Bloomington, IN, 47408, USA
आवेदन का रीव्यू 14 जनवरी को शुरु होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2013