पहली अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी (मॉरिशस)
13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2013
विषय : हिंदी सिनेमा के सौ वर्ष और भाषा का विकास
आदरणीय महोदय/महोदया,
विगत् 25 वर्षों से हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए दिल्ली की साहित्यिकसंस्था 'युवा साहित्य चेतना मण्डल' अपनी रजत जयन्ती के अवसर पर इस वर्ष से अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियोंके आयोजन का शुभारम्भ करने जा रही है। इस अवसर पर संस्था द्वारा 'शब्द सेतु', 'साहित्यकार संसद'तथा 'आधुनिक साहित्य (पत्रिका)' तथा ‘महात्मा गाँधी संस्थान, मोरीशस’ के सहयोग से मॉरीशस मेंपहली अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 13 अक्तूबर, 2013 से 19 अक्तूबर, 2013 तककिया जा रहा है। इस संगोष्ठी के लिए मॉरीशस के 'महात्मा गांधी संस्थान' ने सहभागिता के लिए अपनी अनुपाती प्रदान कर दी है। संगोष्ठी में देश-विदेश के प्रबुद्ध साहित्यकार, प्राध्यापक, भाषाविद् तथा हिन्दीप्रेमी भाग ले रहे हैं। संस्था द्वारा इस संगोष्ठी के लिए भारत से केवल 40 प्रतिभागियों को ले जाने कानिर्णय किया गया है।
14-15 अक्तूबर, 2013 को पूर्ण रूप से दो दिवसीय संगोष्ठी के अवसर पर संस्था के पास आएशोध-पत्रों का वाचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विषय से संबद्ध मोरीशस तथा भारत के प्रमुख विद्वानआलोचक विभिन्न सत्रों में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
संगोष्ठी के लिए शोध-पत्र भेजने के लिए कुछ विषय इस प्रकार हैं :-
1. वैश्विक चुनौतियां और मॉरीशस में भोजपुरी का भविष्य
2. हिन्दी भाषा का अस्मितीय संकट और वैश्विक हिन्दी
3. हिन्दी के प्रचार-प्रसाद में भारतीय हिन्दी फिल्मों का योगदान
4. मानकता का प्रश्न और हिन्दी का विकास
5. हिन्दी साहित्य में प्रवासी साहित्यकारों का योगदान
उपर्युक्त विषय कुछ प्रस्तावित विषय हैं। यदि लेखक चाहें तो मुख्य विषय तथा अन्य प्रस्तावितविषयों को केन्द्र में रखते हुए अपने आलेख हमें भेज सकते हैं। आलेख लेखकों से अनुरोध है कि अपनेशोधालेख के साथ उसका सार लगभग 500 शब्दों में हमें अवश्य प्रेषित करें। संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों के समय को ध्यान में रखते हुए चयनित प्रतिभागियों को आलेख वाचन/वक्तव्य के लिए सीमित समयप्रदान किया जाएगा। आप अपने शोधालेख drharisharora@gmail.com पर भेज सकते हैं।शोधालेख भेजते समय SUBJECT BOX में 'अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए आलेख' अवश्य लिखें।
आमंत्रित शोधालेखों को संस्था की ओर से पुस्तक के रूप में प्रकाशित किए जाने की योजना है।संगोष्ठी के लिए जाने वाले साहित्यकारों और लेखकों को शोधालेखों की प्रकाशित पुस्तक की एक प्रतिभेंट की जाएगी। शेष प्रतियां वे 50 प्रतिशत छूट के साथ प्राप्त कर सकते हैं।
शेष दिनों में संस्था की ओर से अन्य संभावित महत्वपूर्ण आयोजन इस प्रकार हैं :-
1. अन्तराष्ट्रीय कविता-पाठ
2. विभिन्न स्थानीय एवं भारतीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
3. अन्तराष्ट्रीय साहित्यकारों को 'अन्तरराष्ट्रीय वागेश्वरी शिखर सम्मान'
4. अन्तराष्ट्रीय साहित्यकारों को 'वागेश्वरी सम्मान'
5. मॉरीशस की संस्थाओं द्वारा भारतीय लेखकों का सम्मान
6. प्रतिभागी हिन्दी-प्रेमियों एवं लेखकों का अलंकरण
7. पोस्टर प्रदर्शनी
7. साहित्यकारों के निवास का भ्रमण
8. मॉरीशस की संसद का भ्रमण
9. महात्मा गाँधी संस्थान तथा अन्य संस्थाओं का भ्रमण
10. मॉरीशस के विभिन्न दार्शनिक स्थलों का भ्रमण
पंजीकरण
1. प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे अपना पंजीकरण करवाने के लिए अपना अपना मौलिकशोधालेख (कृतिदेव अथवा युनीकोड में ईमेल द्वारा), संक्षिप्त परिचय, पासपोर्ट आकार का फोटो, अपनेपासपोर्ट के प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की फोटोकॉपी, पंजीयन शुल्क (रु.40000/-) CUPIT HOLIDAYS PVT. LTD. के नाम तथा रु.30000/- 'युवा साहित्य चेतना मण्डल, नईदिल्ली' के नाम डिमांड ड्राफ्ट या मल्टीसिटी चैक के साथ 20 अगस्त, 2013 तक 'डॉ. हरीशअरोड़ा, अध्यक्ष, युवा साहित्य चेतना मण्डल, एन-23, श्री निवास पुरी, नईदिल्ली-110065' पर रजिस्ट्री डाक, स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर से भेज सकते हैं।
2. प्रतिभागी चाहें तो अपनी पंजीकरण राशि का पूरा भुगतान 'बैंक ऑफ महाराष्ट्र, शाखायू.पी.एस.सी., नई दिल्ली', आईएफएस कोड : MAHB0111160 बैंक खाता नम्बर : 20072251054बैंक खाता का नाम : 'युवा साहित्य चेतना मण्डल' पर सीधे भी कर सकते हैं। सीधे भुगतान करने वालेप्रतिभाग भुगतान की रसीद अपने पंजीकरण पत्र के साथ प्रेषित करें। नीचे बैंक का डमी चैक दिया गया
3. संगोष्ठी के लिए जाने वाले प्रतिभागियों की संख्या केवल 40 है। इसलिए पहले पंजीकरणकराने वाले प्रतिभागियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। शेष प्रतिभागियों का निर्णय विमान में सीट कीउपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।
4. प्रतिभागी साहित्यकार या हिन्दी-प्रेमी संगोष्ठी की संयोजन समिति के सदस्यों के माध्यम से भीअपना पंजीकरण करवा सकते हैं। संगोष्ठी की संयोजन समिति के सदस्य निम्नलिखित हैं :-
डॉ. हरीश नवल : 9818988225
श्री लालित्य ललित : 9868235397
श्री आशीष कंधवे : 9811184393, 9818228922
सुश्री खुशबूं अग्रवाल (व्यवस्था सचिव)
सुश्री खुशबूं अग्रवाल (व्यवस्था सचिव)
विशेष
1 संगोष्ठी के लिए अंतिम रूप से चयनित और सम्मिलित सभी प्रतिभागियों के हवाई टिकट (दिल्लीसे मॉरीशस और वापसी), वीजा फीस, संगोष्ठी का खर्च, लक्जरी कोच की व्यवस्था, फोटो तथा भ्रमण कीव्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी।
2.सरकारी/शासकीय सेवा में कार्यरत प्रतिभागियों को अपने कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनाअनिवार्य होगा। इसके लिए संस्था की ओर से निमंत्रण पत्र जारी किया जाएगा। आपके आलेखों कास्वीकृत पत्र आपकी मांग पर संस्था की ओर से तुरन्त जारी किया जाएगा। समय मिलने पर मॉरीशस के'महात्मा गाँधी संस्थान' की ओर से भी यह पत्र जारी किया जा सकता है।
3. पंजीयन हो जाने के उपरान्त किसी भी स्थिति में प्रतिभागी का पंजीकरण रद्द करना सम्भव नहींहोगा। ऐसी स्थिति में प्रतिभागी का पंजीकरण शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। यात्रा में आकस्मिक औरअपरिहार्य कारणों से परिवर्तन तथा यात्रा के स्थगन का अधिकार सुरक्षित रहेगा।
4. संगोष्ठी की पूर्ण जानकारी प्रतिभागियों को समय-समय पर ईमेल के माध्यम से दी जाती रहेगी।जिन प्रतिभागियों के पास ईमेल की सुतिवधा नहीं होगी उन्हें अन्य विकल्पों द्वारा सूचना दी जाती रहेगी।
5. यदि कोई संस्था/संस्थान संगोष्ठी में आधिकारिक रूप से सम्ब¼ होना चाहता है अर्थात् सह-प्रायोजक बनना चाहता हैं तो उसे इसके लिए उसे रु.25000/- का भुगतान करना होगा। भारत सरकारके विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालय अथवा शैक्षिक संस्थान होने की स्थिति में संस्थानको रु.10000/- का भुगतान करना होगा। इसके ऐवज में संगोष्ठी के अवसर पर प्रकाशित की जाने वालीसामग्री में संस्थान की सहभागिता की सूचना दी जाएगी तथा संगोष्ठी के बैनर में भी इसे अंकित कियाजाएगा।
6. संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे।
संगोष्ठी के लिए प्रतिभागी का संक्षिप्त परिचय
प्रतिभागी का नाम : ........................................................
जन्मतिथि/स्थान : ........................................................
शैक्षणिक योग्यता : ........................................................
प्रकाशन : ........................................................
सम्मान/पुरस्कार : ........................................................
सम्प्रति : ........................................................
निवास का पता : ........................................................
मोबाईल नम्बर : ........................................................
ईमेल पता : ........................................................
वेब पता : ........................................................
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप संयोजक से सम्पर्क कर सकते हैं।
कुमारदथ गोदारे (विनय) डॉ हरीश अरोड़ा
संयोजक, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (मोरीशस) संयोजक, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी (भारत)
अध्यक्ष, भाषा विभाग, महात्मा गाँधी संस्थान (मोरीशस) अध्यक्ष, युवा साहित्य चेतना मण्डल