Friday, 13 February 2015

तीसरा अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन यूरोप (लन्दन-पेरिस-ज्यूरिख) 10 से 25 जून ,2015 (के मध्य)

तीसरा अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन 

 यूरोप (लन्दन-पेरिस-ज्यूरिख) 10 से 25 जून ,2015 (के मध्य)


विषय: भाषाओँ में लिपियों का महत्व
मुख्य आयोजन : इंग्लैंड में


~~~~~~ आयोजक~~~~~~~~

विश्व हिंदी साहित्य परिषद, दिल्ली
कल भारत, रायपुर
संपर्क : 09811184393
ईमेल : vhspindia@gmail.com

आदरणीय/आदरणीया,

सादर नमस्कार !
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी-भाषा और हिंदी-संस्कृती को प्रतिष्ठित करने के लिए संस्था द्वारा, किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत" भाषाओँ में लिपियों का महत्व" के आकलन और इन प्रयासों के अनुक्रम में
कल भारत( रायपुर ) विश्व हिंदी साहित्य परिषद् (दिल्ली) का ध्येय है की हिंदी भाषा और हिंदी साहित्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने एवं वैश्विक स्तर पर हिंदी साहित्य के स्थिति के आकलन हेतु तीसरा अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन यूरोप(लन्दन-पेरिस-ज्यूरिख) में होना तय हुआ है ।
...आगामी 14 से 24 जून ,2015 के मध्य यूरोप के देशों में संस्थाओं द्वारा " भाषाओँ में लिपियों के महत्व" "
विषय पर आधारित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है । । इस सम्मलेन में हिंदी के विद्वान, कवि ,लेखक ,साहित्यकार ,प्राध्यापक , शोधार्थी , भाषाविद्, पत्रकार, एवं हिंदी प्रचारक भाग ले रहे हैं । सम्मेलन का मूल उद्देश्य हिंदी भाषा- संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता एवं सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना है। उक्त अवसर पर आयोजित हिन्दी की वैश्वकिता पर प्रतिभागी अपना आलेख पाठ कर सकेंगे एवं परिचर्चा में भाग ले सकेंगें । इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए पर्यटन एवं सांस्कृतिक पर्यटन का अवसर भी उपलब्ध होगा ।

महत्वपूर्ण आकर्षण
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
1. डॉ.जे.एस.बी नायडू एवं अन्य प्रतिभागी चित्रकारों की पेंटिग प्रदर्शनी
2 . शास्त्रीय ग़ज़ल गायन -ममता सिंह एवं सुशील साहिल
3 . रायपुर के कुमेश जैन द्वारा साहित्यिक डाक टिकट प्रदर्शनी
4 . कविता/लघुकथा/गीत/बाल कविता पाठ
5 . शास्त्रीय ग़ज़ल गायन -ममता सिंह एवं सुशील साहिल
6 . कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकार )
7 . चयनित रचनाकार को सम्मान (मानद)
8 . प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक सम्मान
9 . यूरोप के स्थानीय रचनाकारों से यथासंभव भेंट/विचार विमर्श


मुख्य सहयोगी संस्थायें
~~~~~~~~~~~~~~~~~
युवा चेतना साहित्य मंडल ,दिल्ली
शब्द सेतु ,दिल्ली
वीणा समूह ,जयपुर
ज्ञानोदय प्रकाशन ,दिल्ली
साहित्य यात्रा ,पटना
आधुनिक साहित्य ,दिल्ली
संजय प्रकाशन ,दिल्ली
लघुकथा मंच ,नागपुर


पंजीयन
~~~~~~~~
1 . अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना संक्षिप्त बायोडेटा, फोटो, वीजा हेतु आवश्यक दस्तावेज , पासपोर्ट की मूल प्रति पंजीयन-राशि- रूपये 25,000 चेक/नकद, विश्व हिंदी साहित्य परिषद के दिल्ली कार्यालय में भेजने अनिवार्य है ।
यह सम्मेलन पूर्ण रूप से स्वेच्छा/स्वयंवित्तपोषित होगा। सम्मलेन में सम्मिलित होने की सहमति पत्र के साथ 25 फरवरी 2015 के पूर्व स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री डाक से हमें सूचित करना अनिवार्य होगा। एक बार पंजीयन उपरांत पंजीयन राशि किसी भी स्थिति में लौटायी नहीं जायेगी ।आयोजन में प्रतिभागिता हेतु सभी प्रतिभागियों को अपना खर्च स्वंम वहां करना होगा।
अनुमानित खर्च प्रति व्यक्ति रूपये 155000/-से 165000/-रूपये के मध्य होने की संभावना है।


इच्छुक प्रतिभागियों को पंजीयन शुल्क के साथ पासपोर्ट की रंगीन प्रति 15 फरबरी तक भेजना अनिवार्य है।

मूल पासपोर्ट 25 फरबरी तक भेजना अनिवार्य है।

वीसा हेतु सभी कागजात संकलित करने और विश्व हिंदी साहित्य परिषद के कार्यालय तक पहुँचाने की जिम्मेवारी प्रतिभागियों की होगी।

वीसा नहीं लगने की स्थिति में परिषद की कोई जिम्मवारी नहीं होगी और प्रतिभागी को उनपर खर्च हुए राशि को काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी।

वीसा हेतु उच्चायोग द्वारा दिल्ली बुलाने पर आने जाने का खर्च प्रतिभगियों को स्वंम वहन करना पड़ेगा।

पूर्ण राशि का भुगतान 30 अप्रैल 2015 से पूर्व करना होगा ।

यूरो के बाजार भाव में बदलाव होने से अंतिम राशि में भी बदलाव संभव है।

आमंत्रण पत्र की अगर जरुरत हो तो तुरंत सूचित करें।

यह सम्पूर्ण यात्रा 10 दिनों की होगी।

वीसा अस्वीकृत होने की स्थिति में परिषद जिम्मेदार नहीं होगा। वीसा शुल्क आदि का नुकसान प्रतिभागी को वहन करना पड़ेगा।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
विलंब से पंजीयन कराने पर अतिरिक्त शुल्क
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
25 फरबरी , 2015 तक – कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ।
1 0 मार्च 2015 तक – 10000 रुपए अतिरिक्त देय होगा ।
25 मार्च 2015 तक – 15,000 रुपए अतिरिक्त देय होगा । ( अगर संभव हुआ तो। स्थान उपलब्ध होने पर )


2. प्रतिभागी यदि सहभागिता/पंजीयन राशि चेक या डिमांड बैंक ड्राफ्ट से भेजना चाहते हैं वे अपना सहभागिता शुल्क नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में ही जमा करवाएं या VISHWA HINDI SAHITYA PARISHAD के नाम पर ड्राफ्ट या चेक भेजने का कष्ट करें । चेक या ड्रॉफ्ट हमें भेजने के पूर्व इसकी जानकारी आवश्यक रूप से संयोजक आशीष कंधवे को मोबाईल 09811184393 पर एसएमएस से देना होगा।
3. इच्छुक प्रतिभागी यदि सहभागिता/पंजीयन राशि कोर बैंक के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो निम्नलिखितखाता खाता संख्या में जमा करा सकते हैं।
राशि जमा कराने के पश्चात सूचित करना अनिवार्य है।

• ACCOUNT NAME : ASHISH KUMAR
• BANK : ICICI BANK
• BRANCH : DELHI
• IFSC/RTGS CODE : ICIC
• ACCOUNT NO. : please contact
ASHISH KANDHWAY

संरक्षकगण

डॉ लल्लन प्रसाद (दिल्ली)
डॉ हरीश नवल ( दिल्ली)
डॉ अमर सिंह राठोर (जयपुर)
डॉ.चंद्रकांत मिशाल (महाराष्ट्र )
डॉ कलानाथ मिश्र (पटना )
श्री संत कुमार पासवान( रायपुर)
श्री ओम प्रकाश गट्टानी (असम )
डॉ ज़े. एस.बी.नायडू (रायपुर)
श्री कृष्ण नागपाल (नागपुर)



अंतरराष्ट्रीय संरक्षकगण
~~~~~~~~~~~~~~~~~

श्रीमती सुशीला मोहनका (अमेरिका )
श्रीमती अनीता कपूर (अमेरिका )
श्रीमती दिव्या माथुर (इंग्लैंड)
श्री राजहीरमन (मॉरिशस )
श्रीमती रेशमी रामधोनी (मॉरिशस )
डॉ स्नेह ठाकुर (कनाडा )


सलाहकार समिति
~~~~~~~~~~~~~~

डॉ हरीश अरोड़ा, दिल्ली
श्री हेमजीत मालू,जयपुर
डॉ. लालित्य ललित
डॉ मृदुला झा, मुंगेर
कर्नल रतन जांगिड़, जयपुर
डॉ राजेश श्रीवास्तव, भोपाल
डॉ विनय कुमार, गया
श्री जयंत कुमार थोराट, रायपुर
डॉ नीलम राठी ,दिल्ली
श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, जयपुर

बौद्धिक समिति
~~~~~~~~~~~~~
डॉ.चंद्रकांत मिशाल
डॉ स्नेह सुधा नवल
डॉ.हरीश अरोड़ा
डॉ रेणु पंत



अंतरराष्ट्रीय संयोजक
~~~~~~~~~~~~~~~~~
राखी बंसल (इंग्लैंड )
डॉ परमजीत ओबेरॉय (बहरीन )
रश्मि शर्मा (अमेरिका )
सुश्री अनु छाबड़ा (ऑस्ट्रेलिया)


तकनीकी संयोजक
~~~~~~~~~~~~~~~~
श्री विक्रम सिंह,दिल्ली
फ़ोन : 09971431906


चित्रकला / लोकसंस्कृति समिति
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~
श्री हेमजीत मालू ,वीणा समूह ,जयपुर
डॉ ममता सिंह ,देहरादून
श्रीमती शोभना मित्तल,दिल्ली
डॉ स्नेह सुधा नवल,दिल्ली
श्रीमती चित्र जांगिड़ ,जयपुर
श्री डी.डी सोनी ,रायपुर
श्री हर्षवर्धन आर्य,दिल्ली



पुरस्कार चयन समिति
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ ~~~~
डॉ. हरीश नवल
डॉ. अमर सिंह राठोर
श्री संत कुमार पासवान
श्री भी.के जैन
श्री सुशील गुप्ता
डॉ. जे.एस.बी नायडू
श्री उदयवीर सिंह


राज्य संयोजक - विश्व हिंदी साहित्य परिषद
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दिल्ली
श्रीमती आभा चौधरी
फ़ोन 09650740990

महाराष्ट्र
डॉ.सुनील जाधव (नांदेड़ )
डॉ.अनीता ठक्कर(मुंबई )

पश्चिम बंगाल
श्री सुशील ठाकुर

छत्तीसगढ़
श्री कुमेश जैन,
फ़ोन -09425203433

राजस्थान
श्री राजेश अग्रवाल
फ़ोन 09672990721

पंजाब
श्री सतीश बेदाग
फ़ोन :09501500608

झारखण्ड
डॉ. विनय भरत
फ़ोन :09525108215

बिहार
डॉ. विनय भारद्धाज
फ़ोन: 09304002366

गुजरात
श्री वीरेंदर जीवाणी

उत्तराखंड
श्रीमती अलका मोहन
फ़ोन

मध्य प्रदेश
डॉ. संदीप नाडकर्णी
फ़ोन :09406618808


केरल
डॉ. आशा एस नायर
फ़ोन :09495829652
डॉ. बाबू जोसेफ

उत्तर प्रदेश
श्री उदयवीर सिंह
फ़ोन :09450845340

हरियाणा
डॉ. वेद व्यथित
फ़ोन : 09868842688


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम संयोजक
आशीष कंधवे
AD-94-D
शालीमार बाग़
दिल्ली -110088
फ़ोन -09811184393
-01147481521
EMAIL- vhspindia@gmail.com
- ashishkandhway@gmail.com

पूना कॉलेज पूना में 21 वी सदी में आदिवासी और स्त्री विमर्श पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 - 28 फ़रवरी 2015 को

पूना कॉलेज पूना में 21  वी सदी में आदिवासी और स्त्री विमर्श पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 27 - 28 फ़रवरी 2015  को