8 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
हिंदी और हिंदी-संस्कृति को
प्रतिष्ठित करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़ व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम द्वारा, किये जा रहे प्रयास
और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम में 7 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब दिसंबर, 2013 के दूसरे-तीसरे सप्ताह में
श्रीलंका(कोलंबो) में 8 दिवसीय 8 वें अंतरराष्ट्रीय
हिंदी सम्मेलन का आयोजन (त्रैमासिक पत्रिका
आधुनिक साहित्य दिल्ली, त्रैमासिक पत्रिका ‘वचन’ इलाहाबाद, लोक सेवक संस्थान, रायपुर, गुरुघासीदास साहित्य
एवं संस्कृति अकादमी छत्तीसगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ के सहयोग से ) किया जा रहा है ।
पहले 8 वां आयोजन मास्को में 2014, अप्रैल में किये जाने की घोषणा की गई थी । अब यह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो
में होने जा रहा है ।
श्रीलंका सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में रामायणकालीन तथा बौद्धकालीन सभ्यता और संस्कृति का प्रत्यक्ष अध्ययन-अवलोकन भी है ।
श्रीलंका सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में रामायणकालीन तथा बौद्धकालीन सभ्यता और संस्कृति का प्रत्यक्ष अध्ययन-अवलोकन भी है ।
good
ReplyDelete