Friday, 6 March 2015

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन 13-14 मार्च 2015को चेन्नई (तमिलनाडु) में

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन 13-14 मार्च 2015को चेन्नई (तमिलनाडु)में

हिंदी विभाग, एस आर एम विश्वविद्यालय, चेन्नई (तमिलनाडु)में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन 13-14 मार्च 2015 को होना निश्चित हुआ है.
इस अवसर पर सृजनलोक द्वारा एक काव्य- गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आने-जाने का खर्च स्वयम वहन करना होगा. भोजन आवास की उत्तम व्यस्था की जाएगी.
जो शिक्षक, प्राध्यापक और शोधार्थी इन विषयों पर अपना शोध प्रपत्र प्रस्तुत करना चाहते हैं १० फ़रवरी तक भेज दें. चयनित आलेख को प्रकाशित भी किया जायेगा. ईमेल के साथ हार्ड कॉपी भी भेजना अनिवार्य है.
अपने सम्मिलित होने की सुचना यथा शीघ्र दें ताकि आपके आवास और भोजन की व्यवस्था की जा सके



Dr. razia begum
Asst. Professor : Hindi Dept.
Faculty of Science & Humanity
SRM University, kattankullathur -603203 (Tamilnadu)
Chennai
email - seikhrazia@gmail.com
विषय :
1. सूचना प्रौद्योगिकी एवं मीडिया (इन्टरनेट, टी.वी. इत्यादी) के दौर में पुस्तकों की पाठकीयता और प्रासंगिकता
2 वर्तमान परिदृश्य, बदलते परिवेश और परिवर्तन की आहट :
(क) स्त्री, दलित, और आदिवासी और (ख) उनके लेखन के विशेष सन्दर्भ में.
3.सूचना तकनीक और वैश्वीकरण के वर्तमान दौर में हिंदी का बदलता स्वरुप और उसकी भूमिका
4.विस्थापन, पुनर्वास और प्रवजन का व्यक्ति,समाज और संस्कृति पर प्रभाव और उनका साहित्य
5.हिंदी भाषा और साहित्य की समृद्धि में लोक भाषाओँ और लोक साहित्य का योगदान
6. सृजन की 21 वीं सदी : पिछले सदी के तुलनात्मक परिप्रेक्ष्य में ( कविता, कहानी, नाटक, और उपन्यासों के सन्दर्भ में )
7. सिनेमा, रंगमंच और नाटकों का सामाजिक परिवर्तन में भूमिका

पंजीयन शुल्क : सामान्य : 500 रुपया
शिक्षक : 1500 ( भोजन+ आवास) शोधार्थी : 1000 (भोजन + आवास)
नोट: वैसे लोग भी जो में असमर्थ हैं किन्तु अपना शोध प्रपत्र भेजना और प्रकाशित करवाना चाहते हैं अपना शोध आलेख भेज सकते हैं.
संयोजक:
डॉ. रज़िया बेगम

No comments:

Post a Comment