Saturday 24 August 2013

श्रीलंका में होगा 8 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन

श्रीलंका में होगा 8 वां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
रायपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए बहुआयामी साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था सृजन-सम्मान, छत्तीसगढ़ व साहित्यिक वेब पत्रिका सृजनगाथा डॉट कॉम (www.srijangatha.com) द्वारा, किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर, बैंकाक, मारीशस, पटाया, ताशकंद (उज्बेकिस्तान), संयुक्त अरब अमीरात, कंबोडिया-वियतनाम में 7 अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब 15 दिसंबर से 23  दिसंबर, 2013 तक श्रीलंका(कोलंबो) में 8 दिवसीय 8 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन (त्रैमासिक पत्रिका आधुनिक साहित्य दिल्ली, त्रैमासिक पत्रिका वचनइलाहाबाद, लोक सेवक संस्थान, रायपुर, गुरुघासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी छत्तीसगढ़, मिनीमाता फाउंडेशन, छत्तीसगढ के सहयोग से ) किया जा रहा है . सम्मेलन में हिंदी के चयनित/आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, शोधार्थी, संपादक, पत्रकार, संगीतकार, बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य, हिन्दी-प्रचारक, हिंदी ब्लागर्स, टेक्नोक्रेट आदि भाग लेंगे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता, विभिन्न देशों का सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य के लिए अवसर उपलब्ध कराना भी है.
श्रीलंका सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य श्रीलंका में रामायणकालीन तथा बौद्धकालीन सभ्यता और संस्कृति का प्रत्यक्ष अध्ययन-अवलोकन भी है.

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी/सेमीनार
हिंदी: स्वप्न और संकट (आलेख भाषा, शिल्प, संप्रेषण, साहित्य, कथा-साहित्य, कविता, उपन्यास, छंद, लघुकथा, निबंध, ललित निबंध, आलोचना, बाल साहित्य, ग़ज़ल, लघुपत्रिका, समकालीन लेखन, अनुवाद, संस्कृति, वैचारिकी, दलित विमर्श, महिला विमर्श, आदिवासी विमर्श, कलाचिंतन, रंगमंच, प्रौद्योगिकी, रोज़गार, शिक्षा, सिनेमा, पत्रकारिता, वेब पत्रकारिता, नया मीडिया, ब्लॉगिंग, इंटरनेट आदि में से किसी एक परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रख कर तैयार किया जा सकता है.)
अन्य महत्वपूर्ण आकर्षण
1.       कनुप्रिया (प्रख्यात संगीतकार कल्याण सेन, मुंबई)
2.      कत्थक (प्रस्तुति- चर्चित कोरियोग्राफर श्रीमती चित्रा जांगिड, जयपुर)
3.      शास्त्रीय ग़ज़ल गायन - शिवप्रकाश झा, रायपुर
4.      कविता/लघुकथा/गीत/बाल कविता पाठ
5.      प्रतिभागी चित्रकारों की पेंटिग प्रदर्शनी
6.      कृतियों का विमोचन (सहभागी रचनाकारों की )
7.      विभिन्न विधाओं के प्रतिभाशाली/3 चयनित रचनाकार को सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान (मानद)
8.      प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक सम्मान
9.      प्रथम आधुनिक हिंदी साहित्य युवा सम्मान-2013 (11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि)
10.   प्रथम सृजनगाथा डॉट काम सम्मान-2013 (21,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि)

पर्यटन/अध्ययन
1.       Colombo City Tour
2.      Anuradhapura (First Capital of Sri Lanka/3 rd Century BC/ World Heritage Site)
3.      Sri Maha Bodhi ( The oldest historically documented tree in the world)
4.      Sigiriya ( A world Heritage Site/5 th Century AD)
5.      Safari Tour ( Kaudulla National Park)
6.      Kandy
7.      Dambulla
8.      Pinnawela, the Elephant Orphanage and Elephant museum
9.      Peradeniya Botanical Gardens
10.   Nuwara Eliya/Tea factory
11.    Sita Watika
12.   Lord Hanuman's Trail
13.   Etc
पंजीयन
·         अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु पासपोर्टधारी इच्छुक प्रतिभागी को सर्वप्रथम अपना संक्षिप्त बायोडेटा, फोटो, पासपोर्ट की छायाप्रति, सम्मेलन में स्वेच्छा से सम्मिलित होने की सहमति पत्र के साथ 30 सितंबर 2013 के पूर्व ईमेल से या कोरियर से हमें भेजना अनिवार्य है.
·         जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सत्र में भाग लेना चाहते हैं वे अपना मौलिक आलेख/शोध आलेख (जो उपरोक्त संदर्भित विषयों में से किसी एक विषय से संदर्भित हो, शब्द-सीमा- 1000-1500 शब्द, युनीकोड या कृतिदेव में ईमेल द्वारा ही) 30 सितंबर, 2013 तक भेज सकते हैं.
·         जो प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय रचना पाठ (कविता/लघुकथा/गीत-नवगीत) सत्र में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें संबंधित रचना भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है.
·         इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन/पंजीयन शुल्क, सम्मेलन में भागीदारी हेतु हवाई यात्रा टिकट, पासपोर्ट, वीज़ा शुल्क, आवास, भोजन, स्वल्पाहार, पर्यटन व्यवस्था तथा अन्य वांछित नियम/शर्तों के बारे में जानकारी हेतु 30 सितंबर 2013 के पूर्व सम्मेलन संयोजक के ईमेल (srijangatha'gmail.com) से या अन्य संयोजकों से संपर्क कर सकते हैं.
·         नयी किताब/पत्रिका के विमोचन के लिए पंजीयन के समय अलग से जानकारी देनी होगी.
·         पंजीयन संयोजकों के माध्यम से भी कराया जा सकता है.

नियमावली/शर्तें
1.       कोई भी प्रतिभागी आलेख पाठ या अंतरराष्ट्रीय रचना-पाठ में से किसी एक ही सत्र में भाग ले सकता है.
2.      चूंकि प्रतिभागी अधिक होंगे अतः आलेख पाठ हेतु मात्र 7 मिनट व रचनापाठ हेतु मात्र 4 मिनट का समय आबंटित किया जायेगा.
3.      अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागी का आलेख/कविता आदि उक्त अवसर पर विमोचित होनेवाली कृति (ISBN) में समादृत किया जा सकेगा. इस कृति की एक प्रति प्रतिभागी लेखक को नि:शुल्क भेंट की जायेगी. किन्तु इस कृति में उन्हीं सहभागी प्रतिभागियों का आलेख सम्मिलित किया जा सकेगा जो 30 सितंबर, 2013 के पूर्व अपना आलेख कविता आदि जमा करा देंगे.
4.      सम्मेलन में स्वेच्छा से सम्मिलित होनेवाले सभी प्रतिभागियों के आवास (समुचित), स्वरूचि भोजन, स्वल्पाहार, अध्ययन-पर्यटन, बस आदि ट्रैवलिंग सुविधा, गाईड की व्यवस्था संयोजन समिति के संयोजन में की जायेगी.
5.      जिन प्रतिभागियों के पास वर्तमान में पासपोर्ट नहीं है उनसे अपेक्षा है कि कृपया वे पंजीयन की प्रकिया में भाग ना लेवें, ना ही कोई अनावश्यक पत्राचार करें. इसके अलावा सम्मेलन में प्रतिभागिता का अंतिम निर्णय लिये बगैर भी पंजीयन की प्रक्रिया में भाग ना लिया जावे. जो इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनका पासपोर्ट यात्रा तिथि से आगामी 6 माह तक वैध हो.
6.      जो प्रतिभागी सम्मेलन में उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सुविधा/ व्यवस्था/ आवश्यकता/ अपेक्षा रखते हैं वे संयोजकीय चर्चा/सहमति के उपरांत ही पंजीयन की प्रकिया में भाग लेवें.
7.      सम्मेलन/संगोष्ठी/रचना पाठ सत्र हेतु मुख्य अतिथि/अध्यक्ष मंडल/वक्ता/संचालनकर्ता का अंतिम निर्धारण संयोजन समिति द्वारा ही निर्धारित किया जायेगा.
8.      पंजीयन शुल्क आदि की विस्तृत जानकारी/नियमावली के लिए समन्यवयक के ईमेल srijangatha'gmail.com से संपर्क कर सकते हैं.

प्रथम आधुनिक हिंदी साहित्य युवा सम्मान-2013
सम्मान स्वरूप उस युवा प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि 8 वें अ.हिं.स. श्रीलंका के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक ना हो. इस सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि व प्रकाशित किताब की 2-2 प्रतियाँ श्री आशीष कंधवे, संयोजक/संपादक, आधुनिक साहित्य ए.डी.94-डी, शालीमार बाग, दिल्ली, मो.-9811184393 के पते पर 30 सितंबर से पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा. सम्मान का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा.
प्रथम सृजनगाथा डॉट कॉम सम्मान-2013
सम्मान स्वरूप उस वरिष्ठ प्रतिभागी रचनाकार को 11,000 रूपये नगद, शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र आदि 8 वें अ.हिं.स. श्रीलंका के मुख्य समारोह में प्रदान किया जायेगा, जिसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो. इस सम्मान हेतु सम्मेलन के प्रतिभागी रचनाकार को अपनी प्रतिनिधि व प्रकाशित किताब की 2-2 प्रतियाँ श्री जयप्रकाश मानस, संयोजक के पते पर 30 सितंबर से पूर्व रजिस्ट्री डाक से भेजना अनिवार्य होगा. सम्मान का निर्णय वरिष्ठ साहित्यकारों की गठित जूरी द्वारा किया जायेगा.
संपर्क
जयप्रकाश मानस
समन्वयक, अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन
संपादक, www.srijangatha.com
कार्यकारी संपादक, पांडुलिपि (त्रैमासिक)
एफ-3, छगमाशिम, आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा
रायपुर, छत्तीसगढ़-492001
मो.-94241-82664

No comments:

Post a Comment